मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर, :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बस्तर संभाग से आए छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें क्षेत्र के विकास से सम्बंधित ज्ञापन साौंपा। इस अवसर पर सर्वश्री महेंद्र यादव, अशोक यादव, छगन यादव, सुदामा यादव, जगदेव यादव, मंगल यादव, राजू यादव, अजय यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।