मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रोटरी इंटरनेशनल प्रेसीडेंट शेखर मेहता ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा के नेतृत्व में रोटरी क्लब के इमिडीएट पास्ट रोटरी इंटरनेशनल प्रेसीडेंट श्री शेखर मेहता ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को बैज लगाकर रायपुर रोटरी क्लब का ऑनररी मेम्बर बनाया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस सम्मान के लिए श्री मेहता को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय, श्री सुभाष साहू और श्री उत्तम गर्ग भी उपस्थित थे ।