मुख्यमंत्री से उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में अध्यक्ष श्री अश्विन गर्ग के नेतृत्व में उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से एसोसिएशन के सदस्यों ने उरला क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अमर परवानी, श्री मनमोहन अग्रवाल सहित उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से श्री सुनील जैन, श्री विक्रम जैन, श्री नीरज अग्रवाल व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।