प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मातृ शोक होने पर मुख्यमंत्री बघेल ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता श्रीमती हीरा बेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
श्री बघेल ने कहा है कि माँ का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया है जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है.उन्होंने कहा है कि इस शोक की घड़ी में ईश्वर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति दे। ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दे।