मुख्यमंत्री से सेंट पाल्स केथ्रेड्रल चर्च के अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में राजधानी रायपुर के सेंट पॉल्स केथ्रेड्रल चर्च के अध्यक्ष अजय मार्टिन के साथ आए मसीह समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री ने मसीह समाज के प्रतिनिधिमंडल को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सेंट पाल्स केथ्रेड्रल चर्च में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जेवियर प्रकाश, सेक्रेटरी मंशीस केजू, सदस्य नवीन राजरस, डिकन अरुण और जॉन राजेश पॉल मौजूद थे।