संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष ने की कुलपति से सौजन्य मुलाकात
रायपुर:छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा से सौजन्य मुलाकात की। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के अध्यक्ष द्वारा कुलपति से संस्कृत भाषा के विकास को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही एम.ए. संस्कृत (सामान्य) के माध्यम को पूर्ववत् रखे जाने के संबंध में चर्चा की। कुलपति द्वारा इस संबंध में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के सदस्य डॉ. तोयनिधि वैष्णव और सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू उपस्थित थे।