मुख्यमंत्री बघेल से गुरू घासीदास सेवा समिति भिलाई के पदाधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में गुरु घासीदास सेवा समिति भिलाई सेक्टर 6 के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री रामदयाल देशलहरा, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्रे, महासचिव श्री शांतिलाल जी मिर्चे, सहसचिव श्री रेशमलाल धृतलहरे, श्री रामकुमार मारकंडे और श्री रामकुमार चंदवानी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।