भविष्य की राह पर चर्चा: एनएमडीसी और फिक्की द्वारा भारतीय खनिज और धातु उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

भविष्य  की राह  पर चर्चा: एनएमडीसी और फिक्की द्वारा भारतीय खनिज और धातु उद्योग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: भारत की प्रमुख खनन कंपनी एनएमडीसी ने फिक्की के सहयोग से ‘ट्रांजिशन टूवर्ड्स 2030 एंड विजन 2047’ विषय पर भारतीय खनिज और धातु उद्योग पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 23 अगस्त और 24 अगस्त को ताज पैलेस, डिप्लोमेटिक एन्क्लेव, नई दिल्ली में किया, जिसका समापन सत्र आज संपन्न हुआ।
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इस्पात मंत्रालय और खान मंत्रालय के सहयोग से किया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विजन 2047 को प्राप्त करने के लिए खनिज और धातु उद्योग के लिए रोडमैप पर विचार-विमर्श करना था।
श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, माननीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। श्री संजय कुमार सिंह, आईएएस, सचिव, इस्पात मंत्रालय; श्री सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी; श्री अरुण चावला, महानिदेशक, फिक्की; श्री कुंदन कुमार, सलाहकार, नीति आयोग; डॉ. इला पटनायक ,आदित्य बिड़ला समूह की मुख्य अर्थशास्त्री और श्री सुनील दुग्गल , वेदांता समूह के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ भी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त) और श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन), एनएमडीसी सम्मेलन में दोनो दिन उपस्थित रहे।
श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने समापन संबोधन में कहा, ” भारत को अपने खनिज और धातु क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभिनव तरीकों और साधनों का पता लगाने के लिए सम्मेलन एक अच्छा माध्यम है। ये विचार-विमर्श 2030 की ओर बढने और विजन 2047 की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। आज जब हम प्रगति की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं, मैं अपने संसाधन समृद्ध कीमती धातुओं के निर्यात में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहित करता हूं और बल देता हूं।“
श्री संजय कुमार सिंह,आईएएस ने कहा कि “ हमें अपने आप से पूछना चाहिए कि अब से 25 वर्ष बाद हम इस्पात क्षेत्र में क्या रुझान और अनुमान देखते हैं और अब से हम अपनी प्रति व्यक्ति खपत बढ़ाकर उद्योग के उसी विकास पथ पर चलें। खपत बढ़ने से स्क्रैप धातु के पुनर्चक्रण में वृद्धि होगी, जिससे एक सर्कुलर अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसी प्रौद्योगिकियों का पता लगा रहे हैं जिससे हम कार्बन कैप्चर तकनीक का उपयोग करके डीकार्बोनाइज करते हुए दक्षता को बढा सकें।“
एनएमडीसी के लिए भविष्य की राह पर टिप्पणी करते हुए, श्री सुमित देब , सीएमडी , एनएमडीसी ने कहा, “लोहे और इस्पात की मांग बढ़ रही है और अगले कुछ वर्षों में इसके अधिक तेज होने की आशा है। जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी पहले से कहीं अधिक तेजी से आगे बढ़ती है, विनिर्माण उद्योग को अपने विकास को बनाए रखने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होगी, जिसका अर्थ है कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र के लिए विशाल अवसर हैं। नए युग के खनिजों का महत्व बढ रहा है और भविष्य आशाजनक लगता है। हमें जीवाश्म ईंधन अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय निहितार्थों पर हमारे प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा किए गए ज्ञानवर्धक विचार-विमर्श पर ध्यान देना करना चाहिए और 2030 और 2047 के लिए तैयार रहना चाहिए। मैं सभी माननीय मंत्रियों, गणमान्य व्यक्तियों, वक्ताओं, विशेषज्ञों को भविष्य के लिए विचार-विमर्श और कार्रवाई योग्य परिणाम देने और हमारे सह-आयोजक फिक्की को इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं ।
वेदांता समूह के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ श्री सुनील दुग्गल ने कहा, “भारत प्राकृतिक संसाधनों के आयात पर बहुत अधिक निर्भर है। कमोडिटी की कीमतें बढ़ने के साथ, हमारा मुख्य उद्देश्य रणनीतिक महत्वपूर्ण खनिजों और ऊर्जा को सुरक्षित करना होना चाहिए।“
वृहद आर्थिक परिप्रेक्ष्य पर जानकारी देते हुए आदित्य बिड़ला समूह की मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. इला पटनायक ने कहा, ‘अगला दशक एक ऐसा चरण होगा जहां भारत आर्थिक प्रदर्शन और प्रगति की उम्मीद करेगा। चूंकि भारतीय अर्थव्यवस्था का लक्ष्य 5 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करना है, इसलिए इस क्षेत्र के पास भारत के तेजी से विकास में योगदान देने और उससे लाभ उठाने के लिए बहुत कुछ है।“
नीति आयोग के सलाहकार श्री कुंदन कुमार ने अमृत काल की ओर बढ़ने के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। “नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ने और विनिर्माण में उन्नत प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए राष्ट्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण खनिजों का विकास महत्वपूर्ण है। हमें खनिजों की स्थिर दीर्घकालिक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विदेशों में उपलब्ध अवसरों का पता लगाना चाहिए।“
कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में उद्योग विजन 2047, वैश्विक खनिज और धातु उद्योगों परिदृश्य, नए युग के खनिज: मांग-आपूर्ति-व्यापार परिदृश्य, तकनीकी नवाचार और भारतीय खनिज और धातु क्षेत्र में विकास को सुगम बनाने वाले सक्षम कारकों पर अंतर्दृष्टि शामिल थी। उद्योग, नीति और शिक्षा जगत से वक्ताओं ने विचार प्रदान किए।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.