कितना ताकतवर है रूस का Mikoyan MiG-35, भारत को किया ऑफर, बोला- तकनीक भी देंगे

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रूस ने अपने अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मिग-35 को भारत को ऑफर किया है। रूस की सरकारी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने कहा है कि अगर भारत यह विमान खरीदता है तो हम 60 फीसदी ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी पर भी सहमत हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने मिग-35 विमान को मेक इन इंडिया के तहत भारत में बनाने का भी प्रस्ताव पेश किया है। यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के प्रमुख यूरी स्लूसर ने यह भी दावा किया कि मिग-35 के अलावा भारत के साथ कई दूसरे लड़ाकू विमानों की खरीद और अपग्रेडेशन को लेकर बातचीत जारी है। इनमें सुखोई-30 एमकेआई के फ्लीट का अपग्रेडेशन और 12 सुखोई-30 एमकेआई की खरीद भी शामिल है। रूस ने मिग-35 लड़ाकू विमान को भारतीय वायु सेना के एमआरएफए टेंडर के लिए पेश किया है। एमआरएफए के तहत भारत मीडियम रेंज के 114 लड़ाकू विमानों को खरीदना चाहता है। इसके लिए साब, इरकुट कॉर्पोरेशन, बोइंग, लॉकहीड मार्टिन और डसॉल्ट एविएशन ने अपने-अपने लड़ाकू विमानों को पेश किया है। जिन विमानों में सबसे ज्यादा टक्कर है, उनमें मिग-35 के अलावा, सुखोई एसयू-35, एफ-15 ईएक्स, राफेल, एफ-21, साब ग्रिपिन,और यूरोफाइटर टाइफून शामिल हैं।
फोटो और समाचार साभार : नवभारत टाइम्स

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.