मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर विधायक निधि अंतर्गत आरंग क्षेत्र में 01 करोड़, 10 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर विधायक निधि अंतर्गत आरंग क्षेत्र में 01 करोड़, 10 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर: नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर विधायक निधि अंतर्गत आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में 01 करोड़ 10 लाख रुपये के विकास कार्याे की स्वीकृति मिली है। जिसमें ग्राम सेमरिया (न) के साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम चोरभट्ठी के सर्व पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम कुटेसर के साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम भैसा में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पिपरहटठा के साहू पारा सामुदायिक भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्य हेतु 01 लाख 50 हजार रुपये,ग्राम चिखली के निषाद पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम गुमा के झेरिया साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम अछोली में सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम देवरतिल्दा के वर्मापारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये,ग्राम छतौना(फ़) में ललित चन्द्राकर के घर से भूषण पटेल के घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख 20 हजार रुपये,ग्राम नकटा में कुमार के घर से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम भोथली के सामुदायिक भवन लोधी पारा में आहता निर्माण हेतु 05 लाख रुपये, ग्राम मोहमेला में नवीन पंचायत भवन से जीराखन टण्डन के घर तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 05 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पिरदा में नरसिंग के घर से हीरासिंह के घर तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम परसदा (से.) में महामाया चौक से केशला रोड़ तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम टेकारी में घनश्याम धुरंधर के घर से तेजराम वर्मा के ब्यारा तक नाली निर्माण कार्य हेतु 05 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम राखी के शासकीय हाई स्कूल में फर्नीचर प्रदाय हेतु 04 लाख 93 हजार हजार, ग्राम भानसोज के निर्मलकर पारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 50 हजार रुपये, ग्राम दरबा के प्राथमिक शाला भवन में शेड निर्माण कार्य हेतु 06 लाख रुपये, ग्राम बोरिद के बजरंग चौक में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 03 लाख रुपये, तथा सहाड़ा देवता चौक में रंगमंच चबुतरा निर्माण हेतु 02 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।

उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, उपाध्यक्ष हेमलता डुमेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्यगण केशरी मोहन साहू, माखन कुर्रे, दुर्गा रॉय, अनिता थानसिंग साहू, मनीष नारंग सरपंच सेमरिया, उषा भुनेश्वर प्रसाद धीवर सरपंच भानसोज, दिनेश कोसरिया सरपंच गुमा, राजेश चन्द्राकर सरपंच छतौना, खेमीचंद साहू सरपंच मोहमेला, तेजराम साहू सरपंच परसदा(से), शिवकुमार गेंडरे सरपंच अछोली, डूगेश साहू सरपंच भैंसा, ईश्वर साहू सरपंच देवरतिल्दा, कृष्णाबाई टण्डन सरपंच चोरभट्ठी, विजय साहनी सरपंच सरपंच भोथली, गोपाल चतुर्वेदी सरपंच नकटा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया तथा मंत्री डॉ. डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.