दंतेवाड़ा : जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास फोटो प्रदर्शनी

दंतेवाड़ा : जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास फोटो प्रदर्शनी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दंतेवाड़ा : जिले के ग्राम पंचायत के साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई जा रही सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिसके तहत जनहितकारी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम सिरे तक विशेषकर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। विकासखण्ड कटेकल्याण के कावड़ गांव, मेटापाल, दंतेवाड़ा, कुआकोंडा अंतर्गत हल्बारास, मोखपाल, गीदम विकासखण्ड के केशापुर स्थित हाटबाज़र में फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को शिविर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा आकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की सराहना की। मेटापाल आश्रम के छात्र भी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत हुए एवं खुशी जाहिर की और बताया कि लोगों के हित के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। ग्राम कावड़ गांव एवं डुमाम गांव के सरपंच ने भी शिविर में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया शिविर में ग्राम केशापुर से आये श्री संतु राम ओयामी ने शिविर में आकर योजनाओं की जानकारी लेते हुए प्रशंसा की। शिविर में आये हुए ग्रामीणों को योजनाओं पर आधारित मासिक पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण भी किया गया। सूचना शिविर में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास, जल जीवन मिशन, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर आदि भूमिहीन कृषि, मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक, धान खरीदी, विभिन्न जनहितैषी योजनाओं को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.