मुख्य सचिव ने छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के कार्याें की समीक्षा की

मुख्य सचिव ने छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर  डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के कार्याें की समीक्षा की
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सभी स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सड़क निर्माण कार्य की क्वालिटी की जांच अवश्य की जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, प्रमुख अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता अपने क्षेत्र के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें। मुख्य सचिव ने छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के अंतर्गत विभिन्न बैंकों से लिए गए लोन से कराए जा रहे कार्यों का संबंधित बैंक से भौतिक सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि करीब पांच हजार 225 करोड़ के ऋण विभिन्न बैंकों से लिए गए है।

बैठक में ऋणवार स्वीकृत कार्यों को वित्तीय स्थिति की भी समीक्षा की गई। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 496 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसमें से सात कार्यों को विभाजित कर पृथक से निविदा आमंत्रित की गई है। इस तरह से 503 कार्यों के लिए चार हजार 353 करोड़ 71 लाख रूपए की निविदा राशि में से तीन हजार 612 करोड़ रूपए अनुबंधित राशि है। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के महाप्रबंधक सहित लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.