मोदी ने योगी के कंधे में हाथ रखकर अपने अहंकार का प्रदर्शन किया

मोदी ने योगी के कंधे में हाथ रखकर अपने अहंकार का प्रदर्शन किया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : भाजपा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा के झूठ जुमलेबाजी से देश और उत्तर प्रदेश की जनता अब मुक्ति चाहती है मोदी ने योगी के कंधे में हाथ रखकर स्वयं को भाजपा का सबसे ताकतवर नेता होने का अहंकार का प्रदर्शन किया है। योगी आदित्यनाथ भले ही मुख्यमंत्री हैं लेकिन वे सन्यास ले कर योगी बने है।इतिहास में कई दिग्गज ताकतवर शक्तिशाली योद्धा राजा महाराजा शासक धनवान बलवान हुए सभी ने संत महात्माओं के सामने शीश नवा कर दोनों हाथों से चरणों को छूकर आशीर्वाद लिए हैं किसी ने भी संत महात्माओं के कंधों में हाथ रखकर अपने शक्ति संपन्न होने के अहंकार का प्रदर्शन ने किया है। मोदी ने योगी के कंधों में हाथ रखकर एक प्रकार से संत समाज को अपमानित किया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उस राज्य की जनता पीड़ित एवं प्रताड़ित है किसानों को उनकी उपज का कीमत नहीं मिल रहा है युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है महिलाएं सुरक्षित नहीं है और भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री टीवी में झूठ बोल कर गुमराह कर जुमला सुना कर अपना कार्यकाल को पूरा कर रहे हैं ।उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के कुशासन भ्रष्टाचार अराजकता गुंडाराज से हताश और परेशान हैं किसानों को उनकी उपज का कीमत नहीं मिल पा रहा है गन्ना उत्पादक किसानों के करोड़ों रुपए भुगतान बाकी है आलू उत्पादक किसान अपने आलू को फेंकने मजबूर हैं उड़द का समर्थन मूल्य में खरीदी नहीं हो रही है धान और गेहूं को 800 से 1000 प्रति क्विंटल में बेचने मजबूर हैं बिजली बिल की कीमत आसमान छू रही है मजदूरों के हाथ में काम नहीं है युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और मोदी भाजपा सोचते हैं कि उत्तर प्रदेश में फिर झूठ बोल कर गुमराह कर सत्ता हथिया लेंगे लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता जागरूक है मोदी भाजपा के झूठ जुमले को भलीभांति समझ चुकी है अभी वर्तमान में हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है

विधानसभा उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रत्याशी की जमानत जप्त हो चुकी है भाजपा को मिली करारी हार के बाद मोदी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 5 रु एवं 10रु की कमी की,तीन काले कृषि कानून को वापस लिया इससे देश की जनता और उत्तर प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि देश में महंगाई बेरोजगारी किसानों के ऊपर अत्याचार वादाखिलाफी अराजकता के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो मोदी भाजपा की सरकार है अब देश की जनता नारा लगा रही है भाजपा हराओ अच्छे दिन लाओ जनता जान चुकी है कि मोदी के मन की बात करने से देश की भलाई नहीं होने वाली है बल्कि देश और प्रदेश में वो सरकार चाहिए जो जन की बात करें जन की आवाज को सुने और जन के लिए प्राथमिकता से काम करें।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.