केंद्र सरकार से वैक्सीन मांगो तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है ?

केंद्र सरकार से वैक्सीन मांगो तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है ?
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जनता के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन, किसानों के धान खरीदने के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाना, सेंट्रल पूल में उसना चावल लेने, चांवल से एथेनॉल बनाने की अनुमति मांगी एवं छत्तीसगढ़ के हिस्से की जीएसटी की राशि एवं जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि तत्काल देने व केंद्रीय योजनाओं के रुके राशि मांगी, पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग करें तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा की सरकार आम जनता को निर्धारित समय में वैक्सीन लगाने में असफल साबित हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में प्रथम एवं दूसरा डोज लगाने के लिए 1 करोड़ 46 लाख डोज वैक्सीन की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पत्र के बाद भी केंद्र की सरकार राज्य के जनता के लिए एक करोड़ डोज की आपूर्ति नही कर रही है। बीते 2 माह से राज्य में वैक्सीन की किल्लत चल रही है। राज्य सरकार के द्वारा मांगी गई वैक्सीन की आपूर्ति कर दी जाती तो अब तक राज्य में वैक्सीनेशन का पहला डोज लग जाता और भारत सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए रखी गई 1 करोड़ 96 लाख को पहला डोज का टारगेट पूरा हो जाता। अभी भी राज्य के 32 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज एवं लगभग 82.94 लाख को दूसरा डोज लगना शेष है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.