वृद्धजनों की सेवा करना हम सबकी जिम्मेदारी है : मंत्री अनिला भेड़िया

वृद्धजनों की सेवा करना हम सबकी जिम्मेदारी है : मंत्री अनिला भेड़िया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन साइंस कॉलेज परिसर स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनिला भेंडिया मंत्री समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि वृद्धजनों की सेवा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें उनका विशेष ख्याल रखना चाहिए। मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा प्रशामक गृह का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया। प्रशामक गृह जो कि गंभीर रूप से बीमार वृद्धों के जीवन काल भर उन्हे संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया। जहाँ पर मेडीकल सुविधा, डॉक्टर नर्स एवं केयरटेकर सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध होगी।

कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र के लगभग 390 वृद्धजन सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में चिकित्सा विशेषज्ञो के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजनों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर से वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सहायता संबंधी जानकारी कु. सारिका नंदे न्यायिक मजिस्ट्रेड द्वारा दी गई । डॉ सतीश सूर्यवंशी हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को सामान्यतः होने वाले बिमारियों के लक्षण एवं उनके ईलाज के संबंध में वृद्धजनों को अवगत कराया गया । कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रमोद दुबे, अध्यक्ष नगर पालिक निगम रायपुर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समाज कल्याण विभाग से श्रीगती रीना बाबा साहेब कंगाले, सचिव समाज कल्याण विभाग ,श्री पी. दयानंद संचालक समाज कल्याण संचालनालय, श्री मयंक चतुर्वेदी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, श्री पंकज वर्मा संयुक्त संचालक, समाज कल्याण संचालनालय एवं श्री भूपेन्द्र पाण्डेय .संयुक्त संचालक समाज कल्याण जिला रायपुर, संस्था प्रमुख के रूप में श्री शरदचंद तिवारी, श्रीमती लक्ष्मीमाला मेश्राग, श्रीमती शिखा वर्मा, परिवीक्षा अधिकारी श्री अमित सिंह परिहार, श्री रविकांत कुम्भकार उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों द्वारा वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । तथा चिन्हांकित वृद्धजनों को श्रवण यंत्र, बैसाखी, व्हील चेयर एवं छड़ी प्रदाय किया गया। कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों के द्वारा उद्बोधन पश्चात् संयुक्त संचालक श्री भूपेन्द्र पाण्डेय जी के द्वारा सभी अतिथियों एवं वृद्धजनो का आभार व्यक्त किया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.