डिविलियर्स ने रच दिया इतिहास, तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड

डिविलियर्स ने रच दिया इतिहास, तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वेलिंग्टन। दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स 50 ओवर फॉरमेट में सबसे तेजी से 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डिविलियर्स ने शनिवार को न्यूजीलैंड के साथ यहां हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में 85 रनों की पारी खेली और इस पारी के दौरान वह 9000 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। डिविलियर्स ने 9005 गेंदों पर 9000 रन पूरे किए।

अब्राहम डिविलियर्स ने 9005 गेंदों में बनाये 9000 रन

क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार अब्राहम डिविलियर्स ने 205 पारियों में 9000 रनों का आंकड़ा पार किया। वह अब तक सबसे कम 228 पारियों में इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आगे निकल गए। सचिन तेंदुलकर ने 235 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

डिविलियर्स के आलावा धोनी ने 50 से अधिक के औसत से बनाये हैं 9000 रन 

अब तक एकदिवसीय क्रिकेट में 18 बल्लेबाजों ने 9000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। डिविलियर्स का औसत 54.04 रहा है। 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डिविलियर्स के अलावा सिर्फ भारत के महेंद्र सिंह धौनी ही ऐसा नाम हैं, जिनका औसत 50 से अधिक है। धौनी का औसत 50.96 है। शेष सभी बल्लेबाजों का औसत 45 से नीचे है।

इस मुकाम तक पहुंचने में अब्राहम डिविलियर्स ने कुल 189 छक्के लगाए हैं। उनसे अधिक एकदिवसीय छक्के सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिसे गेल (229) और भारत के धौनी (196) ने लगाए हैं। डिविलियर्स ने अब तक कुल 24 शतक लगाए हैं और 9000 के आंकड़े तक पहुंचने के सफर में सिर्फ सचिन (25) ने उनसे अधिक शतक लगाए थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.