मुख्यमंत्री बघेल से प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता नायक ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कहि देबे संदेश’ के निर्माता श्री मनु नायक ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ी में पहली बार फिल्म कहि देबे संदेश का निर्माण का हम सभी छत्तीसगढ़वासियों को गर्व है। उन्होंने इसमें फिल्म के निर्माता श्री मनु नायक के लगन, उत्साह और योगदान की सराहना भी की। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कहि देबे संदेश’ का निर्माण वर्ष 1965 में हुआ था। इस अवसर पर निर्माता श्री नायक के साथ श्री सलिल नायक तथा श्री मनीष बघेल भी उपस्थित थे।