कांग्रेस के राष्ट्रीय महिला प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ आकर कांग्रेस संचार विभाग में की भेट

कांग्रेस के राष्ट्रीय महिला प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ आकर कांग्रेस संचार विभाग में की भेट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, राधिका खेड़ा, ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के प्रथम तल में स्थित पत्रकारवार्ता कक्ष व संचार विभाग कक्ष का निरीक्षण कर संचार विभाग के सदस्यों, प्रवक्तागणों और स्टाफ से मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने विभाग के बारे में जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के आग्रह पर संचार विभाग के पत्रकारवार्ता कक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चारो महिला भी बैठी औरह हइस अविस्मरणीय क्षण को कैमरे में कद कर लिया गया।

इस अवसर पर संचार विभाग सदस्य आर.पी. सिंह, प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्तागण धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, विकास तिवारी, मो. असलम, एम.ए इकबाल, वंदना राजपूत, नितिन भंसाली, अजय गंगवानी एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल उपस्थित थे। बहनों के रूप में पधारी सभी राष्ट्रीय महिला प्रवक्ताओं को संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने तीजा पर भाई के रूप में सादर भेंट देकर सम्मानित किया। रायपुर आगमन के समय ही विमानतल पर महिला राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी और कांग्रेस प्रवक्ताओं ने संचार विभाग आने का आमंत्रण दिया था जिसे संदर्भ स्वीकार कर महिला प्रवक्तागण आज संचार विभाग के कार्यालय में आयी।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा पोरा कार्यक्रम के बाद जब कांग्रेस महिला राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संचार विभाग के आमंत्रण और वहां जाने के कार्यक्रम की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सहज रूप से चारो के साथ राजीव भवन पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संचार विभाग के बाद राजीव भवन का भ्रमण कराया और विस्तार से निर्माण से लेकर पूरी कार्यो की जानकारी भी दी।

प्रदेश बूथ प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचकर कंट्रोल रूम के सदस्यों से मिलकर चर्चा की व जानकारी ली, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को छत्तीसगढ़ में बूथ प्रबंधन कार्यो व बूथ कमेटी गठन का कार्य विगत समय से प्रारंभ होने की जानकारी दी। साथ में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री प्रशासनिक रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला एवं सदस्य प्रदेश बूथ प्रबंधन कमेटी अरूण भद्रा उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.