मुख्यमंत्री से आटोग्राफ लेने की लगी होड़
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने द्वारा आमापारा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत संचालित आर.डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के उन्नयन कार्य के लोकार्पण अवसर पर आज स्कूल की कक्षाओं का अवलोकन कर वापस लौट रहे थे, तो बच्चों ने अपनी कक्षाओं से बाहर आकर मुख्यमंत्री से आटोग्राफ मांगा और देखते ही देखते बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री का आटोग्राफ लेने उनसे अनुरोध करने लगे। मुख्यमंत्री ने भी सहर्ष होकर उनकी मांग मांगी और उनकी कक्षा के भीतर पहुंचकर उनका नाम पूछते हुए उन्हें उनके कॉपियां में आटोग्राफ दिया। आयुषी पटले, आदिती शर्मा, शेजल चौधरी, सलोनी बोपचे, विन्नी शर्मा, अमन सिंह सहित अन्य बच्चे इस आटोग्राफ पाकर फूले नहीं समाए और इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।