पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की

पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राज्य आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग के कार्यों सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत अपूर्ण सड़कों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करने और निर्मित सड़कों का नियमित रूप से मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सड़कों के संधारण एवं निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, ओडीएफ स्थायित्व, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जिलों की उपलब्धियों एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए लगातार मॉनिटरिंग करने एवं योजनाओं के स्थल निरीक्षण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के आबंटन एवं व्यय की स्थिति की जानकारी अधिकरियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को प्राप्त आबंटन का ग्रामीण विकास में समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत लिए गए कार्यों की जिलेवार समीक्षा की गई। श्री सिंहदेव 15वें वित्त आयोग के कार्यों में और प्रगति लाने तेजी से कार्य करने को कहा है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.