मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सहकारी बैंकों के अध्यक्षगणों ने की मुलाकात
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर के नेतृत्व में विभिन्न जिलों के जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्षगणों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अपने-अपने बैंकों के क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समितियों के काम-काज, सहकारी समितियों में खाद एवं बीज के भण्डारण एवं वितरण की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अल्पकालीन कृषि ऋण के वितरण की स्थिति से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला सहकारी बैंकों के नवनियुक्त अध्यक्षगणों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सहकारिता को सुदृढ़ करने के लिए पूरे मनोयोग से काम करने की बात कही। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा रायपुर, श्री प्रमोद नायक बिलासपुर, श्री नवाज खान राजनांदगांव, श्री रामदेव राम अम्बिकापुर उपस्थित थे।