मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने मुलाकात की
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा ने सौजन्य मुलाकात की। श्री छाबड़ा ने आयोग द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष श्री छाबड़ा को अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा एवं स्वरोजगार के लिए विशेष रूप से जागरूक करने तथा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का उन्हें लाभ उठाने के लिए समाज प्रमुखों के सहयोग से प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने को कहा।