छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद की मोदी निर्मित कमी के खिलाफ 6 अगस्त को कांग्रेस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद की मोदी निर्मित कमी के खिलाफ 6 अगस्त को कांग्रेस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में उत्पन्न खाद-बीज की समस्या को गंभीरता से लेते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 6 अगस्त को प्रदेश के समस्त जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के निर्देश जारी करते हुये किसानों को तत्काल राहत पहुंचाये जाने और छत्तीसगढ़ को अविलंब भरपूर मात्रा में खाद मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौपने के लिये कांग्रेस की सभी इकाइयों को कहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2021 सीजन के लिये केन्द्र सरकार से 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांग की गई थी किन्तु माह-जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद प्रदाय की गई है। बीते 6 वर्षों की तुलना में इस साल खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरकों की आधी-अधूरी मात्रा ही मिल पाई है, जिससे राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा परिपत्र जारी करके सभी मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ विभाग के साथ विशेष रूप से किसान कांग्रेस व कांग्रेस पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशियों, विधायकों, पूर्व प्रत्याशियों, पूर्व विधायकों, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय-निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों को अनिवार्य रूप से 6 अगस्त 2021 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा जारी किये गये है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.