राज्य महिला आयोग में नवनियुक्त सदस्यों के आने से प्रकरणों के निराकरण में आएगी तेजी- डॉ. नायक

राज्य महिला आयोग में नवनियुक्त सदस्यों के आने से प्रकरणों के निराकरण में आएगी तेजी- डॉ. नायक
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के नवनियुक्त पांच सदस्यों में से आज राजधानी के शास्त्री चौक स्थित आयोग कार्यालय में 3 सदस्यों श्रीमती नीता विश्वकर्मा (सरगुजा), सुश्री शशिकांता राठौर (जांजगीर-चांपा) और श्रीमती अर्चना उपाध्याय (कोरबा) ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक भी उपस्थित थीं।

डॉ. नायक ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग में बहुत ही सशक्त महिलाओं को सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है। मुख्यमंत्री जी के सपने के अनुरूप छत्तीसगढ़ में महिलाओं को न्याय देने, सशक्त करने तथा जागरूकता बढ़ाने की दिशा में हम सब एक टीम की तरह कार्य करेंगे।

इस अवसर पर नवनियुक्त सदस्य श्रीमती शशिकांता राठौर ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला आयोग, महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए बना है। हम सभी अध्यक्ष श्रीमती नायक के मार्गदर्शन में पीड़ित महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। श्रीमती नीता विश्वकर्मा ने महिला आयोग की सदस्य नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैं राज्य की महिलाओं को न्याय दिलाने में निरंतर प्रयासरत रहूँगी। श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व दिया है। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के उत्थान हेतु हम सब मिलकर कार्य करेंगे। कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण सहित महिला आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.