आउटरीच अभियान के तहत कोरोना प्रभावित लोगों तक पहुँच रही क़ाँग्रेस
रायपुर : क़ाँग्रेस राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान के ज़रिए कोरोना से प्रभावित लोगों के घरों तक पहुँच कर उनका कुशलछेम जान रही हैं। इस अभियान के तहत आज शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में गुरुघासी दास ब्लाक के राजातालाब आदर्श चौक नुरानी चौक वही ख़ूबचंद बघेल ब्लाक के करण नगर शीतला तालाब आशादीप स्कूल चांगोराभाँटा के कोरोना से प्रभावित लोगों के घरों तक पहुँच कर उनका हाल चाल जाना। इस अभियान के तहत आने वाले दिनो में छेत्र के विधायक महापौर एवं प्रदेश अध्यक्ष भी इस अभियान में शामिल होंगे। आज इस कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी पार्षद कामरान अंसारी उत्तम साहू बंशी कन्नौजे दीपा बग्गा बाकर अब्बास जी श्रीनिवास मुमताज़ खान शब्बीर खान तुषार पांडे राजेश यदु सुनील ध्रुव आमिर खान जित्तु शिव वर्मा शंकर सेन उपस्थित थे।