मोहन मरकाम के दो वर्ष पूर्ण होने पर शहर काँग्रेस ने मज़दूरों को फल वितरण किया
रायपुर २९ जुन छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का २९ जुन को दो वर्ष पूर्ण हुआ है।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में गाँधी मैदान स्थित चौड़ी में मज़दूरों को फल एवं मास्क वितरण किया गया साथ ही दूधाधारी मठ स्थित गौशाला में गायों को चारा खिलाया गया।
फल वितरण कार्यक्रम में शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लांक अध्यक्ष नवीन चंद्राकर प्रशांत ठेंगड़ी सुंदर जोगी लक्ष्मीकांत मिश्रा मो फ़हीम शब्बीर खाँन माधो छुरा निलकंठ जगत संदीप बारले दिवाकर साहू जित्तु तांडी शिव वर्मा कमलेश नथवानी निर्मल पांडे लालू गोस्वामी नवीन लाजरस ईमान मसीह आमिर खान गौतम यादव जावेद उपस्थित थे।