नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक किसानों के नाम से मात्र राजनीति कर रहे

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक किसानों के नाम से मात्र राजनीति कर रहे
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तथ्यहीन आधारहीन, मनगढ़ंत आरोप लगाकर मोदी सरकार के किसान विरोधी काला कारनामों पर पर्दा करने में लगे हुए हैं। मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और राजनीतिक द्वेष के चलते छत्तीसगढ़ के किसानों के आर्थिक विकास पर बाधाक बन रही है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के किसानों को एकमुश्त मिलने वाले धान की कीमत 2500रु प्रति क्विंटल पर नियम शर्ते लगाई गई । अब खेती किसानी के समय छत्तीसगढ़ के द्वारा मांगी गई रसायनिक खादों की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। भेदभाव किया जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक खादो की आपूर्ति की गई है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा को छत्तीसगढ़ के किसानों की आर्थिक खुशहाली आर्थिक उन्नति की चिंता है तो उन्हें मोदी सरकार के भेदभाव नीति का विरोध करना चाहिए दुर्भाग्य की बात है भाजपा के 9 सांसद और दो राज्यसभा सदस्य भी मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ किए जा रहे हर मामले में भेदभाव पर मौन हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल हुआ है। छत्तीसगढ़ धान के कटोरा के नाम से जाना पहचाना जाता है । जिसे पूर्व के रमन भाजपा सरकार ने 15 साल में लूटने का काम किया खाली किया था। वह अब हरा भरा हुआ है। दिल्ली के सीमा में 7 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं और भाजपा के नेता किसानों की बातों को सुनने के बजाय उनकी मांगों को मानने के बजाय आंदोलनरत किसानों पर आतंकवादी नक्सली टुकड़े- टुकड़े गैंग होने का और ना जाने कितने आरोप लगाते आए हैं।

अब छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को किसानों की चिंता हो रही है यह चिंता दिखावटी मात्र है। किसान अब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा नेताओं के किसान विरोधी चरित्र से वाकिफ है छत्तीसगढ़ में नकली खाद बीज दवाइयों के तस्कर 15 साल तक फलते फूलते रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार में नकली खाद बीज दवाइयों के माफियाओं पर लगाम लगा है छत्तीसगढ़ किसान खुशहाल हो रहा है इससे भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.