वन मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा वनमंडल में किया पौधरोपण

वन मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा वनमंडल में किया पौधरोपण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा आज कवर्धा वन मंडल में भ्रमण के दौरान पौधरोपण किया गया। कबीरधाम जिले में कवर्धा वन मंडल द्वारा चालू वर्षा ऋतु में 8 लाख 50 हजार से अधिक पौधों का विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किया जाएगा। वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने बताया कि पौधा तुहंर दुआर योजना में 25 जून से वाहन द्वारा घर पहुंच निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना का शुभारंभ कवर्धा वन मंडल से होगा। इस योजना अंतर्गत वन मंडल कवर्धा में बांस, नीम, रामफल, आंवला, करंज, इमली, महुआ, हर्रा, बहेड़ा, सफेद सिरस, लाल सिरस, अर्जुन, आम, जामुन, अमरूद, मुनगा, सीताफल, कटहल, बेल, पपीता, अनार, बादाम, पैल्टाफॉर्म और गुलमोहर जैसी औषधीय, ईमारती, फलदार तथा शोभादार पौधों की प्रजातियां निःशुल्क प्रदाय करने के लिए उपलब्ध हैं। इन पौधों को घर बैठे प्राप्त करने के लिए हितग्राही को नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर पर कॉल करके उन्हें अपना नाम, अपने गांव का नाम, प्रजाति तथा संख्या के बारे में दर्ज कराना होगा। निर्धारित तिथि को वन अमला द्वारा पौधा, गांव के समस्त हितग्राहियों को एक साथ वाहन से पहुंचाकर प्रदाय करवा दिया जाएगा। इस योजना में नोडल अधिकारी श्री सुनील सोनी वनपाल, मोबाइल नंबर 9329202572 तथा श्री नरेंद्र राजपूत वनरक्षक, मोबाइल नंबर 9340493587 रहेंगे। इनके अतिरिक्त समस्त परिक्षेत्र अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क करके हितग्राही अपनी जानकारी उन्हें दर्ज करा सकते हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.