जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि ‘बलिदान दिवस’ पर भाजपा करेगी विभिन्न आयोजन

जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि ‘बलिदान दिवस’ पर भाजपा करेगी विभिन्न आयोजन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर ! राष्ट्रहित व अपने सिद्धांतों के लिए नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता ,महान चिंतक और जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर भाजपा रायपुर जिला द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

सर्वप्रथम सुबह 10:00 बजे शारदा चौक स्थित पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। 11:00 बजे रायपुर जिला के सभी बूथों में मुखर्जी जी की तैल चित्र पर बूथ के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर उनके कार्यों का स्मरण किया जाएगा।

बलिदान दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दुष्यंत कुमार गौतम जी संगोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी ,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ,संजय श्रीवास्तव, सुभाष राव, छगन मून्दड़ा, नंदे साहू ,रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस समेत रायपुर जिले में निवासरत सभी प्रदेश जिला, मंडल, स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.