छत्तीसगढ़ में 12 की परीक्षा रद्द हो : बृजमोहन

छत्तीसगढ़ में 12 की परीक्षा रद्द हो : बृजमोहन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर ! भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि राजनीति से ऊपर उठकर छत्तीसगढ़ के 2 लाख 90 हज़ार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12 वी की परीक्षा के संदर्भ में पुनर्विचार कर उसे रद्द करें।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अभी कोरोना कि दूसरी लहर पूरी तरह से उबरा नही है। और अब विशेषज्ञ तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। जिसमें बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है। ऐसे अवसर पर किसी भी स्थान पर किसी भी विषय में भीड़ लगाना कतई सुरक्षित नहीं है।

छत्तीसगढ़ के लगभग 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका ले जाएंगे फिर वापस लाकर जमा करेंगे। यह भीड़ कहीं विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों व कार्यालयीन स्टाफ के संक्रमण का बड़ा कारण न बन जाए। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि CBSE, ICSC के परीक्षा रद्द होने के पश्चात कल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से रायपुर की एक छात्रा सौम्य चोपड़ा ने बात करते हुए धन्यवाद दिया , कि अब बच्चे निश्चिंत होकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर पाएंगे।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमेशा कांग्रेस किसी भी विषय पर दोहरा मापदंड व अनिर्णय की स्थिति में रहती है। एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र से 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने का पत्र व्यवहार कर रही थी , और उत्तर प्रदेश में भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रही है । दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 12 वीं की परीक्षा के नाम से स्कूल स्कूल में बच्चों की भीड़ , लगा रही है । कांग्रेस की नीति हमेशा से कांग्रेस शासित प्रदेशों में अलग और गैर कांग्रेस शासित प्रदेशों में अलग रही है। उन्होंने भुपेश सरकार को दोहरा मापदंड छोड़ विदयार्थियों के हित मे 12वीं की परीक्षा रद्द करनी चाहिए ।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.