सुनील सोनी की सरकार 135 करोड़ जनता के लिए 150 रु प्रति डोज की कीमत की वैक्सिन खरीदने में अक्षम
रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद सुनील सोनी की सरकार देश के 135 करोड़ जनता के लिए डेढ़ सौ रुपए प्रति डोज की कीमत की वैक्सीन खरीदने मे अक्षम एवं नकारा साबित हो गई है। सुनील सोनी वैक्सीनेशन के मामले में छत्तीसगढ़ में घड़ियाली आंसू बहाने के बजाय मोदी के चौखट में धरना दें और राज्य सरकार के द्वारा अपने संसाधन बजट से खरीदी गई सवा करोड़ डोज वैक्सीन की तत्काल आपूर्ति कराने प्रयास करें वैक्सीन मामले में पूरी तरह से मोदी सरकार विफल हो चुकी है कोर्ट के फटकार के बाद भी मोदी सरकार बेशर्मी की सारी सीमाएं लांघ रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुनील सोनी को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिये कि मोदी सरकार ने सदन में 35 हजार करोड़ रुपया वैक्सिन के लिए बजट पास किये थे वो कहाँ है? क्या वो भी 20 लाख करोड़ की राहत पैकेज की तरह जुमला ही था? क्या वैक्सीन बजट भी मोदी के मित्रों के भेंट चढ गया? सांसद सुनील सोनी को बताना चाहिए 35 हजार करोड़ के वैक्सीन बजट में मोदी सरकार ने अभी तक वैक्सीन खरीदने कितना पैसा खर्च किये है? 133 करोड़ जनता के लिए 266 करोड़ वैक्सिन डोज लगेंगे अभी तक कितने डोज का ऑर्डर वैक्सीन कम्पनियों को दिया गया है? वैक्सिन निर्माता कम्पनियॉ को कितना भुगतान किया गया है?प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ना मुफ्त वैक्सीन दूंगा, ना किसी को देने दूंगा की नीति में चलकर 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने से भाग रही है। राज्य सरकार के द्वारा आर्डर की गई वैक्सिन की आपूर्ति पर भी बाधा लगा रही है। भाजपा के नेता मोदी सरकार के मन की बात सुनते रहे लेकिन वैक्सीन मामले में राजनीति न करे।