भाजयुमो के टीकाकरण जन जागरण रथ को श्रीचंद सुंदरानी ने झंडी दिखाकर रवाना किया

भाजयुमो के टीकाकरण जन जागरण रथ को श्रीचंद सुंदरानी ने झंडी दिखाकर रवाना किया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर ! भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिला द्वारा जनता के बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने बस्तियों में जन जागरण अभियान चला रही हैं।

भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता व महामंत्री द्वय राहुल राय व अर्पित सूर्यवंशी ने बताया कि आज पहले दिन जवाहर नगर मंडल में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरानी ने जन जागरण रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया । भारतीय जनता युवा मोर्चा बस्तियों में जाकर छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता अभियान चला रही है । नुक्कड़ सभा के जरिए वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं उनका समाधान करने का प्रयत्न किया जा रहा है। साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाना ही वह एकमात्र इलाज है जिससे कोरोना के इस महामारी की कड़ी को रोका जा सकता है । जितनी जल्दी हम यह टीका लगाएंगे उतने ही जल्दी यह बीमारी खत्म होगी।

इस अभियान के मंडल सयोजक भरत कुंडे, सह संयोजक संभव शाह को बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाउपाध्यक्ष अमरजीत सिंग छाबड़ा , जिला सह प्रचार प्रसार मंत्री चंद्रेश शाह ,जवाहर नगर मंडल अध्यक्ष हंसराज ,मंडल महामंत्री संदीप जंघेल ,उपाध्यक्ष सोहन क्षत्रिय एवं मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.