टूल किट मामले में रायपुर के सारे थानो में होगा भाजपा का प्रदर्शन : श्रीचंद सुंदरानी

टूल किट मामले में रायपुर के सारे थानो में होगा भाजपा का प्रदर्शन : श्रीचंद सुंदरानी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर ज़िला इकाई टूल किट मामले में खुलासा होने के बाद माफी मांगने के बजाय बौखला कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दमन पूर्वक कार्रवाई करने को उतारू हो गई है।

कांग्रेस सरकार के अलोकतांत्रिक पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ भाजपा क्रमबद्ध हड़ताल कर रही है इस कड़ी में कल सोमवार को रायपुर के सारे थाने में प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ नेतागण सच्चिदानंद उपासने, नंदे साहू, मोतीलाल साहू,संजय श्रीवास्तव, छगन मूंदड़ा, जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस ,दिलीप सिंह होरा ,अशोक पांडे ,सुभाष तिवारी, केदार गुप्ता, मीनल चौबे ,प्रफुल्ल विश्वकर्मा ,नरेश गुप्ता, दीपक ,अंजय शुक्ला,चन्नी वर्मा, सूर्यकांत राठौर ,अमित मैसेरी, विकास मरकाम,श्रीमती अम्बिका यदु, , मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा गोरेलाल नायक ,सालिक ठाकुर, अनूप खेलकर, और पार्षदगण मनोज वर्मा मृत्युंजय दुबे प्रमोद साहू उपस्थित रहेंगे ।

भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि जिस ट्वीट के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज.पी. नड्डा, उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है, भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ हमने भी वह ट्वीट किया है। अतः हमारे ऊपर भी कार्रवाई कर हमें गिरफ्तार किया जाए।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.