टूल किट मामले में डॉ.रमन पर एफ़आईआर के ख़िलाफ़ 21 मई को भाजपा का प्रदेशव्यापी धरना

टूल किट मामले में डॉ.रमन पर एफ़आईआर के ख़िलाफ़ 21 मई को भाजपा का प्रदेशव्यापी धरना
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विरुद्ध टूल किट के मामले में कांग्रेस द्वारा कराई गई एफ़आईआर को लेकर भाजपा व मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रदेश, ज़िला, मंडल व बूथ इकाइयों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कल 21मई को अपने-अपने निवास पर धरना देकर प्रदेश कांग्रेस और उसकी सरकार के प्रति अपना कड़ा ऐतराज़ दर्ज कराएंगे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी प्रेस वक्तव्य में बताया गया है कि डॉ. सिंह के टूल किट मामले में ट्वीट से बौखलाकर कांग्रेस के लोग अब दबाव और दमन की राजनीति करके अपने देश-विरोधी कारनामों पर पर्दा डालने का उपक्रम ही कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने नेता डॉ. सिंह के साथ खड़े हैं और कांग्रेस व उसकी सरकार को मुँह तोड़ ज़वाब देंगे। कल 21मई को दोपहर 12 से 02 बजे तक आहूत भाजपा के धरना आंदोलन में स्वयं डॉ. सिंह राजधानी स्थित निवास पर धरना देंगे उनके साथ पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत मौजूद रहेंगे ।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय बिल्हा निवास पर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय व सांसद गोमती साय जशपुर, विधायक व पूर्व विस उपाध्यक्ष नारायण चंदेल जांजगीर चांपा, प्रदेश महामंत्री किरंण देव जगदलपुर, डॉ. सरोज पांडेय जलग्रह परिसर संसदीय कार्यालय दुर्ग में धरना देंगी। सांसद मोहन मंडावी कांकेर, सुनील सोनी कूँरा (खरोरा), संतोष पांडेय कवर्धा, अरुण साव बिलासपुर, अजय चंद्राकर कुरूद, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर निवास, विधायक शिवरतन शर्मा भाटापारा, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा, सुश्री लाता उसेंडी, सुभाष राव, छगनलाल मूंदड़ा, श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंहदेव, नीलू शर्मा, नवीन मार्कण्डेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल, विकास मरकाम, अखिलेश सोनी सहित सभी विधायक, सांसद और मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने निवास पर धरना देंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.