विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने COVID19 संक्रमण से बचाव वैक्सीन की पहली डोज लगवायी
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। टीकाकरण के पश्चात स्वास्थ्य अधिकारी ने डाॅ. महंत को टीकाकरण संबंधी प्रमाण पत्र सौंपा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की और कहा कि-वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगाएं और अपने और आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है एवं कोरोना से बचाव में पूरी तरह मददगार है।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाएं, भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें एवं अपने हाथों को धोएं, नियमित रूप से सेनिटाइज भी करें। आज की परिस्थितियों में वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प है। इसलिए सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक होना चाहिए।