बी टी आई मैदान में 18 वर्ष वालो को वैक्सीन का निरीक्षण करने पहुचे विधायक जुनेजा
रायपुर : छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष एंव उत्तर विधायक कुलदीप सिंग जुनेजा और रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने बी टी आई मैदान मै आज 18 वर्ष के ऊपर वालों को वैक्सीनेशन शिविर निरिक्षण किया। उन्होंने बताया कि सुबह से एपीएल, बीपीएल एंव अंतोदय राशन कार्ड धारको ने वैक्सीन लगया सभी ने बताया कि शासन द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की है किसी को भी कोई परेशानी का सामना नही करना पडा। युवा वर्ग सुबह 5 बजे से ही लाइन मे लग कर सब ने टोकन लेकर अपना अपना वैक्सीनेशन लगया। क्षेत्र के विधायक जुनेजा ने भी पूरे समय उपस्थित होकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद अमितेष भारद्वाज, राकेश धोतरे, बिजजू बंजारे, मो अब्बास, योगेंद्र कननौजे, विरेन्द्र सोनी आदी उपस्थित रहे।