मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य के 18 से 44 साल तक के 1 करोड़ 30 लाख लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवायेगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य के 18 से 44 साल तक के 1 करोड़ 30 लाख लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवायेगी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोनी ने राज्य के सबसे गरीब आर्थिक रूप से कमजोर असहाय अंत्योदय कार्ड धारी युवाओं को पहले वैक्सीन लगाने का विरोध कर भाजपा के गरीब मजदूर किसान विरोधी चरित्र को सामने लाया है।केंद्र सरकार के नाकारापन के चलते ये टीकारण में ये परिस्थितियां निर्मित हुई है।एक ओर जहाँ केंद्र सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा मांगी गई 50 लाख वैक्सीन डोज की आपूर्ति नही कर रही है वैक्सीन सप्लाई में रोड़ा लगा रही है वही दूसरी ओर भाजपा सांसद सुनील सोनी वैक्सीन के नाम से गंदी राजनीति कर रहे है।भाजपा सांसद सुनील सोनी जनता को बताये छत्तीसगढ़ को बिना रोक टोक पर्याप्त मात्रा में मांगी गई वैक्सीन के लिए अब तक उन्होंने क्या प्रयास किये है?क्या प्रधानमंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा किये है? क्योंकि वैक्सीन का नियंत्रण केंद्र सरकार के पास है।दुर्भाग्य की बात है जब मोदी सरकार देश के युवाओ से छिनकर साढ़े पांच करोड़ टीका विदेश भेजे तब सुनील सोनी के मुहँ में दही जमा था विरोध नही किये और जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने नागरिकों के लिये प्रयाप्त टीका की मांग केंद्र सरकार से की तब यही भाजपा राज्य के जनता के पक्ष में नही बल्कि मोदी सरकार की तरफदारी करते नजर आए।भाजपा सांसद सुनील सोनी में थोड़ी बहुत नैतिकता बांकी हो तो केंद्र सरकार पर राज्य सरकार द्वारा मांगी गई 50 लाख वैक्सीन डोज की डिलवरी कराने दबाव बनाए ताकि राज्य के 18 साल से 44 साल तक के 1 करोड़ 30 लोगों को टीका लगाने में देरी ना हो।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सांसद सुनील सोनी हमेशा गरीब किसान मजदूरों के विरोध में ही खड़े रहते हैं इसके पहले भी किसान आंदोलन को लेकर सुनील सोनी ने अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणी किया था प्रधानमंत्री मजदूर रोजगार कल्याण योजना से छत्तीसगढ़ को बाहर किया गया तब भी सुनील सोनी मौन थे? छत्तीसगढ़ में में कोरोना महामारी संकट काल के दौरान जब सात लाख 50 हजार प्रवासी श्रमिको की घर वापसी हुई उस दौरान भी भाजपा और सुनील सोनी ने श्रमिको के घर वापसी का विरोध किया थ किसानों के धान को एक मुश्त 2500 देने का भी विरोध से सुनील ने किया है केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के बन्द आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने लिए मांगी गई 30हजार करोड़ के राहत पैकेज के विरोध में भी सुनील सोनी खड़े रहे ।सुनील सोनी और भाजपा की आदत हो गई है छत्तीसगढ़ के हित में किए जा रहे सभी प्रकार के जन कल्याणकारी कार्यों का विरोध करना और केंद्र में बैठी नाकाम मोदी सरकार के गलतियों को छुपाना। सुनील सोनी को चाहिए कि यहां गाल बजाने के बजाय और नरेंद्र मोदी के सामने सीना ठोक कर खड़े हो और छत्तीसगढ़ के युवाओं के हित की बात करें राज्य सरकार के द्वारा मांग गई50 लाख डोज वैक्सीन की छत्तीसगढ़ को तत्काल देने की मांग करें जिसकी आशा सुनील सोनी से नहीं है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.