बालको के कोविड-19 टीकाकरण अभियान से कोरबा में महामारी नियंत्रण कार्यक्रम हुआ मजबूत
बालकोनगर: वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में बालको परिवार के सदस्यों और क्षेत्रीय नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं। कोरोना जांच प्रारंभ होने के बाद अस्पताल में अब तक लगभग 10000 टेस्ट किए जा चुके हैं। अस्पताल के जरिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4000 से अधिक नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है। लाभान्वितों में 94 फीसदी बालको कर्मचारी, 75 फीसदी बालको कर्मचारियों के परिवारजन तथा सेवानिवृत्त बालको कर्मचारी और 90 फीसदी व्यवसाय के साझेदार शामिल हैं।
प्रतिदिन होने वाले कोरोना टेस्ट संबंधी जानकारी शासकीय वेबसाइट में अपडेट की जाती है। जिन बालको कर्मचारियांे, ठेका कर्मचारियों और सेवानिवृत्त बालको कर्मचारियों के टेस्ट पॉजिटिव पाए जाते हैं उन्हें दवाइयों की किट बालको अस्पताल की ओर से दी जाती है। इसके साथ ही प्रत्येक पॉजिटिव मरीज को बालको अस्पताल की ओर से एक चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है। चिकित्सक कोरोना के मरीज को प्रतिदिन फोन के जरिए दवाइयां लेने, स्वास्थ्य पर नजर रखने और स्वस्थ्य जीवन शैली संबंधी जानकारियां प्रदान करते हैं। अस्पताल में मरीजों के जमाव को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की दिशा में बालको कर्मचारियों और सेवानिवृत्त बालकोकर्मियों के लिए रूटीन दवाइयों की घर पहंुच सेवा देने की व्यवस्था की गई है।
बालको अस्पताल के बेहतरीन प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति कहते हैं कि बालको अस्पताल साढ़े चार दशकों से ऐसे स्वास्थ्य केंद्र के रूप में काम कर रहा है जहां क्षेत्रीय नागरिकों के लिए विभिन्न विशेषज्ञ सेवाएं मौजूद हैं। बालको कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के अलावा अन्य स्थानीय नागरिकों को भी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं दी जाती हैं। श्री पति ने कहा कि कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण के साथ ही अस्पताल के माध्यम से लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जा रहा है। श्री पति ने कहा कि बालको अस्पताल के जरिए क्षेत्र के जरूरतमंदों को हरसंभव चिकित्सा सुविधाएं देने के प्रति बालको प्रबंधन कटिबद्ध है।
बालकोनगर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सुमेर डालमिया बताते हैं कि वे पिछले लगभग साढ़े चार दशकों से बालको अस्पताल की सेवाओं में उत्तरोत्तर प्रगति होते देख रहे हैं। कोरोना काल में जरूरतमंदों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बालको अस्पताल प्रबंधन साधुवाद का पात्र है। क्षेत्र के नागरिकों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं नाम मात्र की फीस पर बालको अस्पताल से मिलती हैं। शिशु रोग, अस्थि रोग, नाक कान व गला रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक अनेक वर्षों से बालको में सेवारत हैं। आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं भी अत्यंत कम शुल्क पर उपलब्ध हैं। बालको के मुखिया श्री अभिजीत पति के मार्गदर्शन में अस्पताल नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। श्री डालमिया ने यह भी कहा कि बालको अपने सामाजिक सरोकारों को बखूबी निभा रही है।
बालको सेवानिवृत्त मैत्री संघ के महासचिव श्री पी.एल. सोनी ने कहा कि कोरबा क्षेत्र के अनेक अस्पतालों की तुलना में बालको अस्पताल की सुविधाएं उत्कृष्ट हैं। सुविधाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सभी और अधिकतम दवाइयां दी जा रही हैं। कोरोना काल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रूटीन दवाइयों की घर पहुंच सुविधाएं दी जा रही हैं जिसके लिए बालको प्रबंधन साधुवाद का पात्र है। श्री सोनी कहते हैं कि वह बालको अस्पताल में मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं।
बालको अस्पताल पर एक नजर: बालको के 75 बिस्तरों के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल ने अपने विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से बालको अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, ठेकाश्रमिकों और स्थानीय नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की पूर्ति पूरी दक्षता से की है। 10 विशेषज्ञ चिकित्सक, आठ चिकित्सा अधिकारी, दो फिजियोथैरेपिस्ट, एक दंत चिकित्सक, हृदय रोग, त्वचा रोग और मनोरोग के नियमित रूप से दौरे पर आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक, 27 नर्सों और 80 सहायक कर्मचारियों के साथ बालको अस्पताल उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाओं के प्रति कटिबद्ध है। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रबंधन एवं गुणवत्ता के लिए बालको अस्पताल को आई.एस.ओ. 9001-2015 प्रमाणपत्र मिल चुका है।
भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत अस्पताल में जरूरतमंदों को आर्थोपेडिक्स, ई.एन.टी., सामान्य सर्जरी आदि की सुविधाएं दी जाती हैं। ओपन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी किए जा जाते हैं। शुरूआती अवस्था में ही बीमारी की पहचान के लिए समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाते हैं। एंटीनेटल शिविर, कैंसर जागरूकता शिविर, अस्थि घनत्व मापन शिविर आदि के जरिए नागरिकों को बीमारियों के लक्षणों और उसकी चिकित्सा पद्धतियों से अवगत कराया जाता है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित समस्त टीकाकरण कार्यक्रमों का अनुसरण बालको अस्पताल में किया जाता है।
बालको अस्पताल के सभी विभाग जैसे ओ.पी.डी, अस्पताल के अंतरंग मरीजों के वार्ड, पैथालॉजी, रेडियोलॉजी, भण्डार, औषधि वितरण केन्द्र और वित्त विभाग कंप्यूटर से जुड़े हैं। मरीजों का परीक्षण कर रहे चिकित्सकों को कंप्यूटर के जरिए दवाएं निर्धारित करने में मदद मिलती है। यदि दवा स्टोर्स में उपलब्ध नहीं होती तो तत्काल चिकित्सकों को जानकारी मिल जाती है। मरीज की बीमारी और निदान का पिछला रिकॉर्ड एक क्लिक पर उपलब्ध होता है। दवाई भंडारण और उनके कालातीत होने संबंधी जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से मिल जाती है। प्रणाली की मदद से कागजी कार्यवाही बहुत कम होती है। चिकित्सक के कक्ष के बाहर मरीज की संख्या के साथ ही कर्मचारी संख्या प्रदर्शित होती रहती है जिससे प्रतीक्षारत मरीज को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती। पंजीयन काउंटर पर ही डिस्प्ले के जरिए मरीजों को चिकित्सकों की उपलब्धता और कक्ष क्रमांक की जानकारी मिल जाती है। वार्डों में भर्ती मरीजों के इलाज संबंधी पूरी जानकारी नर्सों को मिलती रहती है जिससे उन्हें समय पर इंजेक्शन लगाने व दवा देने अथवा उनके लिए कराए जाने वाले विभिन्न परीक्षणों का पूरा ब्यौरा तत्काल सुलभ रहता है।