केंद्रीय मंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री,भाजपा सांसदों को तुक्क्ष और अपने आप को श्रेष्ठ बताने की राजनीतिक नौटंकी कर रहे है पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी में रमन सरकार के पूर्वमंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के पत्राचार पर कहा कि उनके द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से किस माध्यम में चर्चा हुई क्या लिखित पत्राचार हुआ जिसमें उन्होंने 50 से अधिक रेल डिब्बों की मांग को मरीज के उपचार हेतु की थी उसे सार्वजनिक करे और क्या उन्होंने वह पत्र लिखते समय अपनी पार्टी के केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से चर्चा की थी या नही इसे भी उन्हें बताना चाहिये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रदेश को कोरोना महामारी से उबारने हेतु तीस हजार करोड रुपयो की मांग की थी और पीएम केयर्स फंड से भी छत्तीसगढ़ राज्य के जनता को राहत पहुंचाने हेतु मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा भी की गई थी उस समय भाजपा बृजमोहन अग्रवाल चुप्पी साधे रखे थे और अब पचास रेल डिब्बों की मांग हेतु वह प्रदेश सरकार को केंद्रीय रेल मंत्री से पहल करने हेतु कह रहे हैं इसका भी हम स्वागत करते हैं।पर इसमे उनकी पार्टी के नेताओ की सहमति है कि नही उन्हें सार्वजनिक रूप से बताना चाहिये। पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से प्राप्त पत्र को प्रदेश सरकार को भेजना चाहिये ताकि उस पर समुचित कार्रवाई की जा सके।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी पुनः चरम पर आ गई है मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और भाजपा के नौ सांसदों से अपने आप को श्रेष्ठ बताने और उन्हें तुक्क्ष बताने भाव से पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के पत्र के बिना ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर यह मांग की है कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिये पच्चास रेल डिब्बे की मांग हेतु प्रदेश सरकार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र प्रेषित करने की पहल करने की बात कही है इससे स्पष्ट हो जाता है कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के भाजपा नेताओं में चल रहे नंबर वन की दौड़ में अपने आप को प्रथम बताने और जताने के अति उत्साह में हैं।