माउंट एवरेस्ट को फतह करने निकली बस्तर की बेटी नैना धाकड़

माउंट एवरेस्ट को फतह करने निकली बस्तर की बेटी नैना धाकड़
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

जगदलपुर : कुछ ही दिनों में बस्तर का परचम दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एवरेस्ट में लहराने वाला है। पर्वतारोहण के जरिए लगातार बस्तर का मान बढ़ाने वाली बस्तर की बेटी नैना धाकड़ एक बार फिर से माउण्ट एवरेस्ट में बस्तर का परचम लहराकर रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। नैना धाकड़ माउण्ट एवरेस्ट पहुंचने पर वह बस्तर की ऐसी पहली शख्सियत बन जाएंगी, जिसने यह कारनामा किया है।

मंगलवार को कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने नैना सिंह धाकड़ को माउण्ट एवरेस्ट के लिए रवाना होने के पूर्व अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। एनएमडीसी के नगरनार इस्पात एवं लौह संयंत्र के अधिशाषी निदेशक श्री प्रशांत दास भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बस्तर जिला प्रशासन और एनएमडीसी के सहयोग से माउण्ट एवरेस्ट को फतह करने निकली नैना सिंह धाकड़ ने इस अवसर जिला प्रशासन और एनएमडीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनका यह अभियान लगभग 60 दिनों का होगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.