अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री ने किया छायाचित्र सह-सूचना शिविर का उद्घाटन

अम्बिकापुर : खाद्य मंत्री ने किया छायाचित्र सह-सूचना शिविर का उद्घाटन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने गुरूवार को जनसम्पर्क विभाग द्वारा बतौली साप्ताहिक हाॅट-बाजार में लगाए गए छायसाचित्र प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ राज्य शासन की जनकल्याणकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा की जा रही विकास कार्याें पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने छायाचित्र प्रदर्शनी को ग्रामीणों की जानकारी के लिए बेहद उपयुक्त बताया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल सहित अन्य प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना, नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, गोधन न्याय योजना, लघु वनोपज की खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का आकर्षक छायाचित्र के द्वारा प्रदर्शित किया गया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.