महापौर ने मरीन ड्राइव में राष्ट्रध्वज को दी सलामी
रायपुर – राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने आज गणतंत्र दिवस की 72 वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर राजधानी शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया एवं समस्त राजधानीवासियों को गणतंत्र दिवस पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दीं. आज गणतंत्र दिवस पर मुख्य रूप से महापौर श्री एजाज़ ढेबर द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रांगण में तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव, बूढ़ातालाब, आर.एस. शुक्ला रोड, गोलबाजार ,मर्चेंट एसोसिएशन गोलबाजार, नेहरु नगर चार नल चौक, चाँदनी चौक, महापौर निवास परिसर बैजनाथपारा मे राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया. इसमें महापौर श्री ढेबर ने तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव में विशालकाय तिरंगा फहराया एवं सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य एवं शान्ति प्रदान करने की कामना राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर की.