राज्यपाल को विधायक मरकाम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने कृषि कानून संबंधी ज्ञापन सौंपा
रायपुर: राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज राजभवन में विधायक श्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और कृषि कानून संबंधी ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
प्रतिनिधिमण्डल में सांसद श्रीमती छाया वर्मा एवं सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं श्री धनेन्द्र साहू, श्री अमितेष शुक्ल, महापौर श्री एजाज ढेबर, श्री देवेन्द्र यादव, सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।