टोनाटार चक में आदिवासी समाज ने मनाया शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस

टोनाटार चक में आदिवासी समाज ने मनाया शहीद वीरनारायण सिंह शहादत दिवस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अर्जुनी – ग्राम पंचायत अर्जुनी के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद वीरनारायण सिंह के 163 वें शहादत दिवस आदिवासी समाज टोनाटार चक के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आदिवासी समाज द्वारा भारी संख्या में पूरे गांव में कलश यात्रा निकाला गया जिसमें जय बूढ़ा देव,जय जोहार, व शहिद वीर नारायण सिंह के जयकारों से गूँजता रहा साथ ही इस कलश यात्रा में आदिवासी समाज के पारंपरिक शस्त्र भाला, तीरकमान,कलगी का भी झलक देखने को मिला । तद पशुअत आयोजन स्थल पर आकर कलश यात्रा का समापन किया गया । कार्यक्रम में खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम के अध्यक्षता तथा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार राकेश वर्मा विधायक भरतपुर सोनहर गुलाब कमरों पूर्व विधायक जनक राम वर्मा अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस गणेश ध्रुव ,टेक सिंह ध्रुव, भागमती सदस्य जिला पंचायत शंकर दयाल ध्रुव सरपंच टोपा, आसाराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी कुमारी बाई नवल खुसरो ,सरपंच टोनाटार सत्या बुद्धेश ध्रुव,सरपंच अर्जुनी प्रमोद जैन के विशिष्ट आतिथ्य में मनाया गया ।अतिथियों का स्वागत पीला गमछा बनाकर किया गया ।उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्रामी व आदिवासी समाज के गौरव शहीद वीर नारायण सिंह ने भुखमरी व अकाल को देखते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर अंग्रेजों से टक्कर लिया व अंग्रेजो के गोदामों से अनाज लूट कर लोगो मे बांटा और अपने क्षेत्र के माता बहनों को भूख प्यास से मरने से बचाया उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज के गौरव वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह एक आदिवासी समाज का भी अंग्रेजों को भगाने में योगदान था राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर सपूत को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ ही आदिवासी समाज के वीर योद्धा वीर नारायण सिंह के याद में गौरवशाली स्मारक बनाने की भी बात कही उक्त कार्यक्रम में आदिवासी टोनाटार चक के अध्यक्ष दौलत कुंजाम आदिवासी समाज युवा अध्यक्ष राजीव ध्रुव, अमर सिंह ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश जैन, ग्राम पंचायत मल्दी के सरपंच व भाटापारा ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष भोला वर्मा , जनपद सदस्य टोनटार चंद्रप्रकाश साहू,अर्जुनी जनपद सदस्य प्रतिनधि राजेश साहू,रामकिशोर टीकाराम पार्वती ध्रुव, संतोष, गजेंद्र दीवान ,रामनारायण ध्रुव, आनंद सिंह ध्रुव, बालाराम ध्रुव ,देव कुमार वर्मा ,अश्वनी ध्रुव दीपक ध्रुव,वीरेंद्र ध्रुव,जयदेव ध्रुव,भागीरथी ध्रुव, सहित आदिवासी समाज के लोग व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.