हज 2021: ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक बढ़ी

हज 2021: ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक बढ़ी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद असलम खान ने बताया कि केंद्रीय हज कमेटी भारत सरकार से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2021 के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है। पूर्व में हज के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर थी। अब हज 2021 के लिए आवेदन 10 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्राप्त सूचना अनुसार इच्छुक आवेदकों को 10 जनवरी 2021 या उससे पूर्व जारी किया हुआ एवं 10 जनवरी 2022 तक की वैधता युक्त पासपोर्ट धारण करना अनिवार्य है।

हज कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहम्मद असलम खान ने बताया कि केंद्रीय हज कमेटी भारत सरकार से प्राप्त सूचना अनुसार हज 2021 के लिए प्रदेश के हज यात्रियों के लिए निर्धारित मुंबई एम्बारकेशन पॉइंट के लिए पूर्व संभावित व्यय राशि में कमी होने के कारण अब प्रति हज यात्री लगभग 3 लाख 29 हजार 279 रूपए की राशि का व्यय संभावित होगा।

ऑनलाइन हज आवेदन हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in और मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध है। साथ ही पूरे प्रदेश में 38 चॉइस सेंटर में भी इच्छुक हज आवेदकों को निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा राज्य हज कमेटी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने प्रदेश के समस्त हज आवेदकों से अपील की है कि वे अब निर्धारित अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए अपना ऑनलाइन हज आवेदन करें।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.