1 अरब यूरो के हीरे साफ करने वाले चोर धरे गए, 16वीं शताब्दी की थी धरोहर

1 अरब यूरो के हीरे साफ करने वाले चोर धरे गए, 16वीं शताब्दी की थी धरोहर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

ड्रेस्डेन
एक साल पहले तीन लोगों ने जर्मनी में एक अरब यूरो की डायमंड चोरी को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया। इसमें से एक हीरा 16वीं शताब्दी की एक तलवार में जड़ा था। पुलिस ने बर्लिन के अपार्टमेंट्स पर सुबह छापेमारी की और ग्रीन वॉल्ट म्यूजियम में पिछले साल हुई चोरी के आरोप में तीन संदिग्ध लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पुलिस ने 18 अपार्टमेंट्स, गराज और गाड़ियों की तलाशी ली और डिजिटल डेटा, कपड़ों, औजारों को जब्त किया।

देश के अलग-अलग हिस्सों में गिरफ्तारी
यह इतना बड़ा ऑपरेशन था कि 1,638 ऑफिसरों ने इसमें हिस्सा लिया जिससे ट्रैफिक में बाधा रही। जर्मनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जज के सामने पेश किया जाएगा। फोर्स ने कहा कि गिरफ्तारी देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। सिक्यॉरिटी कैमरे के फुटेज में देखा गया कि दो लोग म्यूजियम में खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए।

शामिल थे कई हीरे
चोरी किए गए सामान में से एक तलवार भी थी जिसमें 9 बड़े हीरे और 770 छोटे हीरे लगे थे। वहीं, कंधे पर पहनने वाले अस्त्र में 49 कैरेट के ड्रेस्डन वाइट हीरे लगे थे। ये सबसे बहुमूल्य रत्नों में से एक हैं जो पूर्व शासक ऑगस्त द स्ट्रॉन्ग के कलेक्शन में शामिल थे। पुलिस का कहना है कि चोरों ने बिजली काटकर अलार्म सिस्टम बंद किए होंगे।

कीमत लगाना मुश्किल
म्यूजियम डायरेक्टर मैरियन एकरमन ने पिछले साल कहा था कि जेवरों में लगा मटीरियल ज्यादा कीमत का नहीं था लेकिन एक सेट में होने के कारण इनका मूल्य ज्यादा था। उन्होंने बताया था कि ये मूल्यवान रत्न कला और संस्कृति का खजाना हैं और इनकी कीमत लगाना मुश्किल है। म्यूजियम के एक और डायरेक्टर डर्क सिन्ड्रम ने कहा है कि ये सेट एक तरीके से वर्ल्ड हेरिटेज के बराबर हैं। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सेट में हीरों के अलावा नीलम, रूबी और एमराल्ड भी शामिल थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.