काउंटिंग के बीच ट्रंप ने फिर किया जीत का दावा, बोले- अवैध वोटों के जरिए जीत चुराने की हो रही कोशिश

काउंटिंग के बीच ट्रंप ने फिर किया जीत का दावा, बोले- अवैध वोटों के जरिए जीत चुराने की हो रही कोशिश
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटनअमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव () के लिए मतगणना जारी है। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) बहुमत के आंकड़े के काफी नजदीक हैं और ट्रंप उनके काफी पीछे चल रहे हैं। बाइडेन 264 वोटों के साथ डोनाल्ड ट्रंप () से आगे चल रहे हैं जिन्हें सिर्फ 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। इस बीच गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने जीत के दावे को दोहराया है। साथ ही आशंका जताई है कि अवैध वोटों के जरिए इस चुनाव को ‘चुराने’ की कोशिश की जा रही है।

ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर आप लीगल वोट गिनें तो मैं आराम से जीत रहा हूं। लेकिन अगर आप अवैध (मेल इन बैलट्स) वोट गिनेंगे तो वे (डेमोक्रेट) इसके जरिए हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं। मैं कई बड़े राज्य ऐतिहासिक मार्जिन के साथ जीत चुका हूं।’

पढ़ें:

‘ओपिनियन पोल्स में जानबूझकर दिखाई गई ब्लू वेव’
ट्रंप ने ओपिनियन पोल्स को फर्जी बताते हुए कहा, ‘ओपिनियन पोल्स करने वालों ने जानबूझकर पूरे देश में ब्लू वेव (डेमोक्रेट के पक्ष में) दिखाई। असल में ऐसी कोई वेव नहीं थी। पूरे देश में बड़ी रेड वेव (रिपब्लिकन के पक्ष में) है, इसका मीडिया को भी अंदाजा था मगर हमें इसका फायदा नहीं हुआ।’

‘मेल इन बैलट्स का एकतरफा होना हैरानी भरा’
मेल इन बैलट्स में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘हैरानी की बात है कि मेल इन बैलट्स किस तरह एक पक्ष (डेमोक्रेट) की तरफ ही दिख रहे हैं। यह एक भ्रष्ट प्रैक्टिस है और लोगों को भी भ्रष्ट बनाती है, भले ही वे अंदर से ऐसे न हों।

‘आसानी से जीत जाएंगे चुनाव, बस कोर्ट में होगा फैसला’ट्रंप ने आगे कहा, ‘हमारा मानना है कि हम ये चुनाव आसानी से जीत जाएंगे। हालांकि इसमें कोर्ट के चक्कर काफी लगाने पड़ंगे क्योंकि हमारे पास काफी सबूत हैं और इसका अंत देश की सबसे बड़ी अदालत में होगा। हम एक चुनाव को इस तरह नहीं चोरी होने दे सकते।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.