मुख्यमंत्री से बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात : बस्तर दशहरा 2020 में शामिल होने मुख्यमंत्री को दिया न्यौता

मुख्यमंत्री से बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात :  बस्तर दशहरा 2020 में शामिल होने मुख्यमंत्री को दिया न्यौता
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा और लोक सभा क्षेत्र बस्तर के सांसद श्री दीपक बैज के नेतृत्व में आए बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष श्री अर्जुन कर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उन्हें बस्तर दशहरा 2020 के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधिवत आमंत्रित किया । बस्तर से आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि इस वर्ष 105 दिन चलने वाला यह पर्व हरेली अमावस्या से प्रारम्भ हो कर अश्विन शुक्ल पक्ष के 13वें दिन तक मनाया जाएगा, जिसके तहत अनेक पारम्परिक पूजा विधान कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष बेल नेवता कार्यक्रम 22 अक्टूबर को तथा रथ परिक्रमा पूजा विधान 26 अक्टूबर को सम्पन्न होगा। मैसूर (कर्नाटक) एवं किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) के अलावा छत्तीसगढ़ का बस्तर दशहरा स्वयं में अनूठा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर दशहरा में आमंत्रित किये जाने पर प्रतिनिधिमंडल का आभार जताते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस अवसर पर श्री बलराम मांझी, श्री प्रेमलाल मांझी, श्री पद्मराम चालकी, श्री सतीश मिश्रा और श्री भारतिक मौर्या उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.