लॉकडाउन के नियमों से मेहमानों को मिले छूट, लंदन में भारतीय कपल ने की ड्राइव-इन वेडिंग
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन के नियमों को कड़ा किया गया है। जिससे सार्वजनिक कार्यक्रम, शादी-विवाह आदि में मेहमानों की संख्या को सीमित रखा गया है। हालांकि, भारतीय मूल के एक कपल ने इसकी तोड़ निकालते हुए अपनी शादी को खुले मैदान में गाड़ी में चलते चलते आयोजित की। ऐसे कार्यक्रमों को ड्राइव इन का नाम दिया जाता है। इससे शादी में मेहमानों के शामिल होने की संख्या पर लगा प्रतिबंध बेअसर हो गया।
पहले 20 अप्रैल को होनी थी शादी
लंदन में रहने वाले रोमा पोपट और वीनल पटेल पहले 20 अप्रैल को शादी करने वाले थे। लेकिन, उसी समय कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लंदन में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। इस कारण उन्हें अपना प्लान कैंसल करना पड़ा था। कपल ने जब यह देखा कि कोरोना वायरस का मामला अभी लंबे समय तक चलने वाला है तो उन्होंने के लिए अपने वेडिंग कॉर्डिनेटर सहेली इवेंट्स से चर्चा की।
ड्राइव इन शादी में शामिल हुए सैकड़ों लोग
जिसके बाद पिछले शुक्रवार को उन्होंने चेल्म्सफोर्ड में ब्रेक्सटेड पार्क में ड्राइव इन वेडिंग को आयोजित किया। इस दौरान 100 कारों में उनके जान पहचान के सैकड़ों लोग पहुंचे। खुले स्थान पर कार के अंदर लोगों के रहने के कारण सरकारी आदेश का भी कोई उल्लंघन नहीं हुआ और सभी मेहमान आराम से इस भारतीय मूल के कपल के शादी में शामिल भी हो गए। शादी के कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए उन्होंने पार्क में एक बड़ी स्क्रीन भी लगवाई थी।
शादी में केवल 15 लोगों को ही अनुमति
ब्रिटिश सरकार के दिशानिर्देशों के तहत केवल 15 लोगों को शादी समारोहों का हिस्सा बनने की अनुमति है। इसी कारण कई लोगों ने तो शादियों को स्थगित कर दिया है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी शादी में केवल नजदीकी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही शामिल कर रहे हैं। बाकी लोगों को उसका लाइव टेलिकॉस्ट सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से दिखाया जा रहा है।
दुल्हन बोली- नहीं भूलेंगे यह दिन
दुल्हन रोमा ने कहा कि जब हमें अप्रैल में अपनी शादी स्थगित करनी पड़ी तो हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि हम इस साल शादी कर पाएंगे या नहीं। हमारे बहुत सारे दोस्त और परिवार हैं और हम चाहते थे कि वे हमारे उत्सव का हिस्सा बनें। हमारे पास सबकुछ होने के बावजूद हमने जो सोचा था वैसा तो नहीं हो पाया। यह एक ऐसा दिन है जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे।