फिर जोरदार धमाके से कांपा लेबनान, कई लोगों के घायल होने की आशंका

फिर जोरदार धमाके से कांपा लेबनान, कई लोगों के घायल होने की आशंका
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बेरूत
लेबनान में मंगलवार को शिया मिलिशिया ग्रुप के हथियारों के गोदाम में हुए विस्फोट से अफरातफरी मच गई। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इमारते मलबे में तब्दील हो गईं। वहीं, इस धमाके की आवाज मीलों तक सुनी गई। लेबनान की सेना ने कहा कि विस्फोट मंगलवार को राजधानी बेरूत के दक्षिण में लगभग 50 किमी दक्षिण में ईन काना की एक इमारत में हुआ था।

तकनीकी कमी से हुआ विस्फोट
हिजबुल्लाह के मीडिया कार्यालय ने अलजजीरा को बताया कि धमाके का कारण तकनीकी कमी थी। इस धमाके में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। विस्फोटकों को एक घर में छिपाकर रखा गया था। यह इमारत हिजबुल्लाह से संबंध डी माइनिंग एसोसिएशन की थी।

हिजबुल्लाह ने घेरा धमाके वाली जगह
बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह को हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने तुरंत घेर लिया। जिससे कोई भी पत्रकार या तीसरा पक्ष वहां की स्थिति को अपनी आंखों से नहीं देख पाया। लेबनान के अल जदीद चैनल के प्रसारण में पूरे इलाके में बिल्डिंग से मलबे फैले दिखे। इस धमाके की चपेट में एक मिनी बस और एक एसयूवी भी आईं थी।

हिजबुल्लाह का गढ़ है यह इलाका
इन क्यूना लेबनान की राजधानी बेरूत से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। यह इलाका हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। हिजबुल्लाह पश्चिम एशिया का एक शिया मिलिशिया ग्रुप है। इसे ईरान समेत कई देश अंदरूनी तौर पर समर्थन भी देते हैं। विस्फोट के बाद से ही इस इलाके में बड़ी संख्या में उसके जवान भी पहुंच गए हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.